Yesterday IPL Match Result 2021 RCB vs KKR: आईपीएल 2021: कोलकाता ने आरसीबी को 9 विकेट से दी मात
Yesterday IPL Match Result 2021 RCB vs KKR – who won yesterday ipl match 2021 – yesterday ipl match result – yesterday ipl match score – ipl 2021 scorecard – चलिए आपको बताते हैं IPL 2021: Kolkata beat RCB by 9 wickets के बारे में।
आंद्रे रसेल और वरूण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को नौ विकेट से हराकर दूसरे चरण में आसानी से जीत हासिल की। ये कोहली का 200वां मैच था और वो आईपीएल के इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए। जिन्होंने एक ही टीम से इतने मैच खेले हो लेकिन वो इसे यादगार नहीं बना सके। केकेआर अब अंकतालिका में 8 मैचों में 3 जीत के साथ पांचवें स्थान पर आ गयी है और साथ ही साथ कोलकाता ने प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। वहीं रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 8 मैच में 5 जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था।
पहले चरण में जूझ रही केकेआर के लिए रसेल ने तीन ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ दा मैच से भी नवाज़ा गया। वरुण और रसेल की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत आरसीबी19 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गयी। कोलकाता की तरफ़ से लॉकी फर्ग्युसन ने भी 24 रन देकर दो विकेट झटके। बैंगलोर की तरफ़ सेसलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा आरसीबी का कोई दूसरा बल्लेबाज़ 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। केकेआर की तरफ़ से सलामी बल्लेबाज़ों शुभमन गिल (48) और डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 82 रन की साझेदारी के कारण 10 ओवर में एक विकेट पर 94 रन बनाकर एक आसान जीत कोलकाता की झोली में डाल दी।
Must Read:IPL Points Table 2021 List
Yesterday IPL Match Result 2021 RCB vs KKR
केकेआर के हाथों मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, ”हमारे लिए एक अच्छी साझेदारी हासिल करना ज़रूरी था। इतनी जल्दी ओस पड़ेगी इसकी हमें उम्मीद नहीं थी। 41 पर एक लेकिन फ़िर हमने 20 रन के अंदर 5 विकेट खो दिए। यह हमारे लिए एक वेक-अप कॉल के जैसा है ताकि हम जान सकें कि हमें किस पर काम करने की ज़रूरत है। विराट ने केकेआर के स्पिन गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती की भी तारीफ़ करते हुए कहा, ”वरुण भारत के लिए टी-20 विश्व कप में जब खेलेंगे तो वो एक एक्स फैक्टर के रूप में उभर सकते है। वह निकट भविष्य में भारत के लिए खेलने वाले है, जोकि बहुत अच्छी बात है।
Must Read:Purple Cap in IPL 2021
Yesterday IPL Match Result 2021 RCB vs KKR
आरसीबी के ख़िलाफ़ मिली जीत पर कप्तान मोर्गन ने कहा, बहुत कम ही बार आप उतना अच्छा प्रदर्शन कर पाते है जितना आज हमने किया है। हमारे टीम में जो टैलेंट है, उसे इसी तरीके से मैदान पर आकर दिखाते रहने की ज़रूरत है और हमने आज वैसी ही किया।इसके अलावा मॉर्गन ने पिच को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता कि विकेट में ज्यादा बदलाव आया था, आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पावर प्ले के अंत में एक विकेट लेने से हमारे लिए चीजें काफी बदलती चली गयी। हमने कई बेहतरीन विकेट हासिल किये जिसमें मैक्सवेल, एबी, विराट का विकेट था।
Must Read:Orange Cap in IPL 2021
Yesterday IPL Match Result 2021 RCB vs KKR, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।