युवराज सिंह ने दिलाए भारत को 3 विश्वकप, ये हैं उनके शानदार रिकॉर्ड
Yuvraj Singh retirement – सिक्सर किंग कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। भले ही युवराज सिंह को क्रिकेट लीग में खेलते हुए देखा जा सकेगा, लेकिन उनके फैंस उन्हे नीली जर्सी में अब कभी नही देख पाएंगे। युवराज सिंह ने अपने 25 साल के करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। ऐसे में आज हम आपको उनके रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें शायद ही कोई क्रिकेटर तोड़ पाए।
Yuvraj Singh retirement
एक ओवर में छह छक्के
- 2007 टी ट्वेंटी विश्वकप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए।
- इस मैच में युवराज सिंह ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की शानदार पारी खेली थी और भारत ने जीत हासिल की थी।
Read More: छक्कों की ‘हैट्रिक’ लगाने वाले हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट
- 2011 का एकदिवसीय विश्व कप जिताने में सबसे बड़ा हाथ युवराज सिंह का ही था। जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज़ दिया गया था।
- इसके अलावा 2007 के टी ट्वेंटी विश्वकप में भी जीत दिलाने में युवराज सिंह का अहम योगदान रहा।
- अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत को जीत दिलाने में भी इनका योगदान रहा है। युवराज उस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज़ बने।
सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड
- युवराज सिंह ने भारत के लिए 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 का वनडे फाइनल, 2007 का विश्व टी ट्वेंटी फाइनल, 2011 का वनडे फाइनल, 2014 का विश्व टी ट्वेंटी फाइनल और 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी खेली हैं जो कि अब तक सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड है।
- हालांकि कुछ समय से टीम से बाहर रहने के कारण अब यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है।
Read More टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री से जुड़े ये रोचक फैक्ट्स, फेमस रहा उनका ‘चपाती शॉट’
सबसे तेज अर्द्धशतक
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड सिर्फ युवराज सिहं के ही नाम है।
- इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 12 गेंदों में उन्होंने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। यह रिकॉर्ड अभी तक कोई भी नही तोड़ पाया।
क्रिकेट करियर
- पहला वनडे मैच- 3 अक्टूबर 2003 (केन्या)
- पहला टेस्ट मैच- अक्टूबर 2003 (न्यूजीलैंड)
- पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच- सितंबर 2007 (दक्षिण अफ्रीका)
- वनडे क्रिकेट- 304 मैच, 8701 रन, 14 शतक, 52 अर्धशतक, बेस्ट पारी 150 रन
- टेस्ट क्रिकेट- 40 मैच, 1900 रन, 3 शतक, 11 अर्धशतक, बेस्ट पारी 169 रन
- टी20 क्रिकेट- 58 मैच, 1177 रन, 8 अर्धशतक, बेस्ट पारी नाबाद 77 रन
- टी20 विश्व कप 2007 – मैन ऑफ द टूर्नामेंट
- आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 – मैन ऑफ द टूर्नामेंट
Read More जानिए क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच में कौन-कौन से खिलाडी को मिला मैन ऑफ द मैच
To read more stories like Yuvraj Singh retirement, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram